कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की सुबह जो भयावह घटना घटी, उसे कोई नहीं भूल सकता। उस दिन एक महिला डॉक्टर की लाश मिली थी, जिसे पहले आत्महत्या का मामला बताया गया। लेकिन डॉक्टर के माता-पिता ने इसे सिरे से खारिज किया। जब मामला कोर्ट तक पहुंचा, तो खुलासा हुआ कि डॉक्टर के साथ रेप हुआ था। अब करीब दो महीने बाद, महिला डॉक्टर को इंसाफ मिलने की उम्मीदें जागी हैं।
सीबीआई की जांच में हुआ खुलासा, संजय रॉय अकेला आरोपी
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। रॉय ने 9 अगस्त को अस्पताल के सभागार में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। आरोप पत्र में गैंगरेप का कोई जिक्र नहीं है, जिससे यह साबित होता है कि संजय रॉय ने अकेले ही इस अपराध को अंजाम दिया था।
डॉक्टरों का आमरण अनशन
ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वे ममता सरकार पर समय सीमा के भीतर उनकी मांगें पूरी न करने का आरोप लगा रहे हैं। डॉक्टरों ने अनशन के मंच पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं।