नई दिल्ली। रात के समय अगर आप भी व्यस्त सड़क पर गाड़ी की हाई-बीम हेडलाइट्स ऑन करके चलाते हैं तो सावधान हो जाइए. बुधवार को कर्नाटक ट्रैफिक पुलिस ने हाई-बीम लाइट पर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. रात के दौरान हाई-बीम हेडलाइट्स के बारे में कई शिकायतों के बाद बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने अन्य यात्रियों को असुविधा पहुंचाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. कर्नाटक पुलिस के मुताबिक हाई-बीम लाइटें लगाने पर उल्लंघन करने 1518 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ जर्नल (यातायात और सड़क सुरक्षा) आलोक कुमार ने एक एक्स पोस्ट में ये जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, ‘केंद्रीय मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करने के लिए 1518 मामले दर्ज किए गए हैं, नियमों के अनुसार चमकदार या डैजलिंग एलईडी हेडलाइट्स के उपयोग पर प्रतिबंध है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के लिए हमारे अधिकारियों और जवानों को धन्यवाद.’ आपको जानकर हैरानी होगी कि कर्नाटक में हाई-बीम लाइटों के लिए 1518 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अकेले बेंगलुरु में 686 मामले दर्ज किए गए, और मंगलुरु में 98 मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा कारवार क्षेत्र में भी 131 मामले दर्ज किए गए, जबकि उडुपी में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.
इस बीच, बेंगलुरु पुलिस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कार्रवाई जारी रहेगी और सड़क पर यात्रा करते समय हाई-बीम लाइटें लगाने वाले उल्लंघनकर्ताओं को चेतावनी दी. उपरोक्त प्रकरण दर्ज करने के साथ ही सभी वाहन चालकों एवं सवारों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन कराया गया तथा यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराया गया. आने वाले दिनों में भी विशेष अभियान जारी रहेगा. सोशल मीडिया पर भी पुलिस को कई तरह के सुझाव मिल रहे हैं. थर्ड आई नामक एक ट्विटर हैंडल ने सुझाव दिया कि ट्रैफिक पुलिस विभाग बाइक के लिए फैंसी लाइटिंग बेचने वाली दुकानों पर कार्रवाई शुरू करें.