मथुरा( सतीश मुखिया): आज नगर निगम मथुरा वृंदावन में राकेश कुमार त्यागी, सहायक नगर आयुक्त और अन्य टीम के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। जिसकी शुरुआत मसानी बायपास रोड स्थित सरस्वती कुंड से लेकर कान्हा माखन मिलेनियम पब्लिक स्कूल जाने वाले मोड तक की गई। इस कार्यवाही में जेसीबी के द्वारा अवैध निर्माणों को गिराया गया जिसमें टीन शेड, खोखा, अवैध दीवार, होर्डिंग और कैनोपी शामिल रहे।जिसमे मित्तल फूड के बाहर की कैनोपी , सी वी गार्डन के बाहर निर्मित अवैध दीवार , बाबा बिल्डिंग मटेरियल के बाहर निर्मित अवैध दीवार को जेसीबी द्वारा गिराया गया और गली के मोड पर रखे हुए अवैध खोखे को भी हटवाया गया व चेतावनी दी गई कि भविष्य में आप इस धोखे को गली के नुक्कड़ पर ना रखें। इस अतिक्रमण अभियान के तहत नगर निगम कर्मचारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा और दुकानदारों के द्वारा विरोध जताया गया। जिस कारण भगदड़ का माहौल बना रहा लेकिन साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों और निगम की क्विक रिस्पांस टीम ने ने इस भगदड़ को शांत कराया।
इस अभियान के तहत दुकानदारों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग पहले तो कुछ बताते नहीं है ना ही कोई नोटिस देते हैं और अचानक तोड़फोड़ करने आ जाते हैं यह कार्यवाही पक्षपाती है।इन दुकानदारों ने सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी से बहस भरी भरकम बहस की। राकेश कुमार त्यागी ने कहा कि जनता और दुकानदारों के द्वारा रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आम जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है । नगर निगम द्वारा इनको बार-बार सूचना देकर कहा जाता है कि आप अतिक्रमण न करें लेकिन यह लोग बार-बार कहने के बावजूद बात मानने को तैयार नहीं है। जनता द्वारा ऊपर शिकायत की जा रही है जिस कारण हम लोगों को कार्यवाही करनी पड़ रही है लेकिन न छापने की शर्त पर कुछ दुकानदारों ने बताया कि यह अतिक्रमण सिर्फ हम लोगों पर ही क्यों चलाया जा रहा है और अग्र वाटिका से आगे गोकुल रेस्टोरेंट तक इस अतिक्रमण अभियान को क्यों नहीं चलाया जा रहा, क्या निगम जाति धर्म देखकर कार्रवाई करता है और निगम के लिए सभी लोग समान नहीं है।
हम सवाल करते हैं कि नगर आयुक्त इस रोड पर दोनो तरफ आगे भी अतिक्रमण अभियान चलाएं। इस सड़क के दोनों और बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिसमे धीरज बिल्डिंग मटेरियल, श्री कृष्णा बिल्डिंग मटेरियल , राधा रानी बिल्डिंग मटेरियल और रावल बिल्डिंग मटेरियल, ड्यूक पैलेस के सामने शराब का ठेका, रावल टी स्टॉल व अन्य लोग शामिल हैं। यह लोग गरीब जनता पर कार्यवाही करते हैं और सरमाइदारो पर कार्यवाही करने से घबराते हैं। खसरा नंबर 22 में अवैध अतिक्रमण की भरमार है लेकिन यह सत्ता पक्ष के लोगों को खुश करने के लिए चिन्हित अवैध निर्माणों पर ही कार्यवाही करते हैं, इस रोड पर पूर्व विधायक का भी बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार है जो कि अपने बिल्डिंग मटेरियल को सड़क के फुटपाथ पर ही रखते है, उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करता। क्या हम इस देश के निवासी नहीं है। क्या निगम आम और खास देखकर काम करेगा यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है यह हमेशा इसी बीच में अभियान चलाते हैं और अग्र वाटिका से आगे नहीं बढ़ते हैं इन्होंने कुछ महीने पहले भी इस तरह का अतिक्रमण अभियान चलाया था जिसको इन्होंने एमआरएफ टायर एजेंसी पर रोक दिया था।इस कार्यवाही में राकेश कुमार , सेनेटरी इंस्पेक्टर और ओम प्रकाश उपाध्याय, कानूनगो व अन्य निगम कर्मचारियो के साथ शामिल रहे।