ई-मेल के जरिए बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट और बेंगलुरु स्थित तीन प्रमुख कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज, एमएस रमैया कॉलेज और बीआईटी कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। धमकी भरे मेल के कारण इन कॉलेजों में हड़कंप मच गया।
जयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा कड़ी
जयपुर एयरपोर्ट को भी बम धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने हवाईअड्डे पर यात्रियों की जांच के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सीआईएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
तमिलनाडु में भी मिली थी फर्जी धमकी
इससे पहले, गुरुवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के नौ शैक्षणिक संस्थानों को भी बम की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने सभी संस्थानों की तलाशी ली, लेकिन कहीं कोई बम नहीं पाया गया।
#WATCH | Rajasthan: Visuals from Jaipur airport after the airport administration received a bomb threat, over email. CISF started a search operation. Nothing suspicious has been found so far. pic.twitter.com/DLEULRvUzr
— ANI (@ANI) October 4, 2024
सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी
पिछले कुछ महीनों से देश के विभिन्न स्थानों पर मिल रही बम की धमकियों के ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।