नई दिल्ली: बुधवार (16 अक्टूबर) को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की फ्लाइट QP 1335 को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर वापस बुलाया गया, जहां उसे सुरक्षित उतार लिया गया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। विमान में 174 यात्री, 3 शिशु और 7 क्रू मेंबर सवार थे। एयरलाइन ने बताया कि विमान और यात्रियों की सुरक्षा जांच निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही है।
16 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले और 174 यात्रियों, 3 शिशुओं और 7 चालक दल के सदस्यों को लेकर जाने वाले अकासा एयर के विमान QP 1335 को सुरक्षा अलर्ट मिला। अकासा एयर की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें स्थिति पर नज़र रख रही हैं और उन्होंने पायलट को सलाह दी है… pic.twitter.com/s6F5SU5nf6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2024
दिल्ली से शिकागो जा रहे विमान को भी मिली थी धमकी
मंगलवार को भी दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम धमकी के बाद कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था। हाल के दिनों में कई उड़ानों को बम धमकियां मिली हैं, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं। एयर इंडिया ने कहा कि हर धमकी को गंभीरता से लिया जाता है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है।
एयरलाइनों को मिल रही लगातार धमकियां
पिछले कुछ दिनों में एयर इंडिया सहित अन्य एयरलाइनों को कई बम धमकियां मिली हैं, हालांकि ये सभी झूठी साबित हुईं। एयर इंडिया ने कहा कि वे इस तरह की धमकियों के दोषियों की पहचान के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।