राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

जयपुर: राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर समेत 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, 1 अक्टूबर की शाम को हनुमानगढ़ के रेलवे अधिकारी को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी, अलवर और उदयपुर रेलवे स्टेशनों पर 30 अक्टूबर को बम धमाके करने की धमकी दी गई है।

पत्र में खुद को जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताते हुए लेखक ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर भी हमले की धमकी दी है। इस पत्र के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर तलाशी ली गई, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस और सुरक्षा बल सभी स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ाए हुए हैं, और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। मामले में हनुमानगढ़ जीआरपी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

धमकी पत्र में यह भी लिखा गया है कि 2 नवंबर को उज्जैन के महाकाल मंदिर और कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top