चेन्नई। चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिली. धमकी के बाद फ्लाइट को मुंबई में ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. घटना 1 जून की ही है. मुंबई में उतरने पर, फ्लाइट 6ई 5314 के पायलट दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया, और सुरक्षा एजेंसी के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया.
सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गये. विमान का अभी निरीक्षण चल रहा है और सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद इसे वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.
एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 28 मई को, दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर ‘बम@5.30’ लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया. वह धमकी अफवाह निकली थी. जिसकी पुष्टि सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की थी.
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की कि उन्हें सुबह 5.35 बजे एक कॉल मिली और दो fire engines भेजी गईं थी. सीआईएसएफ का बम निरोधक दस्ता भी फ्लाइट चेकिंग के लिए पहुंचा था.