Date:

ओवैसी के दिल्ली वाले घर पर फेंकी गई काली स्याही, भड़के ओवैसी ने भाजपा पर साधा निशाना

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उनके दिल्ली स्थित आवास में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ओवेसी ने अपने आवास के बाहर का जो वीडियो शेयर किया है ( 34 अशोक रोड स्थित आवास) के मुख्य द्वार पर नेम प्लेट पर काली स्याही फेंकी गई दिखाई दे रही है।

ओवैसी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने आज मेरे घर पर काली स्याही पोतकर तोड़फोड़ की। मैं अब गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया है। दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह कैसे हो रहा है।

हैदराबाद के सांसद ने ऐसी घटनाओं को रोकने में असमर्थता के लिए दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा। उन्होंने अपने पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया और कहा कि कि ये घटनाएं उनकी अनदेखी के कारण हुईं। ओवैसी ने इसी पोस्ट में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को टैग करते हुए पूछा कि कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं।

ओवैसी ने कहा कि पहले भी पहले भी मेरे घर को निशाना बनाते रहे हैं। इससे मुझे डर नहीं लगता। स्याही फेंकने या कुछ पत्थर फेंकने के बाद भागो नहीं। ओवैसी ने कहा कि दो कौड़ी के गुंडों से मैं डरता नहीं हूं। सावरकर प्रकार की यह कायरतापूर्ण हरकत बंद करो और मेरा सामना करने के लिए हिम्मत जुटाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top