नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो को VIP सुरक्षा ड्यूटी से हटाने का निर्णय लिया है। अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 9 VIPs की सुरक्षा का जिम्मा CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) को सौंपा जाएगा। गृह मंत्रालय ने इस सुरक्षा बदलाव की प्रक्रिया के लिए CRPF में एक नई बटालियन भी शामिल की है।
इन VIPs की सुरक्षा अब CRPF करेगी
राजनाथ सिंह
योगी आदित्यनाथ
लालकृष्ण आडवाणी
मायावती
रमन सिंह
सर्बानंद सोनोवाल
गुलाम नबी आजाद
फारूक अब्दुल्ला
एन चंद्रबाबू नायडू
सुरक्षा का ट्रांसफर एक महीने में होगा पूरा: सूत्रों के मुताबिक, इन 9 VIPs की सुरक्षा अब CRPF द्वारा की जाएगी और NSG से CRPF को जिम्मेदारी ट्रांसफर करने की प्रक्रिया एक महीने में पूरी होने की संभावना है। CRPF ने इस कार्य के लिए 7वीं बटालियन को शामिल किया है, जिसे पहले संसद सुरक्षा में लगाया गया था।
राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ को मिलेगा ASL प्रोटोकॉल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को CRPF का उन्नत सुरक्षा संपर्क (ASL) प्रोटोकॉल भी मिलेगा, जो उनके दौरे के स्थानों की जांच सुनिश्चित करता है।