जम्मू-कश्मीर: जहां एक ओर पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन से उनके घर में शोक की लहर छा गई। भाजपा प्रवक्ता साजिद यूसुफ ने बताया कि राणा का निधन गुरुवार को फरीदाबाद के एक अस्पताल में हुआ। देवेंद्र सिंह राणा, जो केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे, बिजनेसमैन से राजनेता बने और जम्मू-कश्मीर की एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती थे। उनके आकस्मिक निधन से भाजपा और उनके समर्थकों में गहरा शोक है।
महबूबा मुफ्ती ने जताया शोक
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “देवेंद्र सिंह राणा के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”
विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली थी बड़ी जीत
2014 के विधानसभा चुनाव में राणा ने एनसी के टिकट पर जीत हासिल की थी और हाल ही में भाजपा के टिकट पर नगरोटा सीट को 30,472 मतों के अंतर से बरकरार रखा। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव में एनसी ने 42, भाजपा ने 29, कांग्रेस ने छह, पीडीपी ने तीन और अन्य दलों व निर्दलीय ने भी सीटें जीतीं। एनसी ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में सरकार बनाई है और आगामी सत्र में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।