नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले को लेकर बीजेपी (BJP) हमलावर हो गई है. बुधवार को बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला.
आप की पूर्व नेता और बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने पूछा, ’48 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है कि सब के सामने ये सवाल ये है कि सुल्तान साहब के शीशमहल में आखिर क्या हुआ. करीबन 36 घंटे बाद संजय सिंह कुबूल करते है कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है. इंडी एलायंस चुप क्यों है?’
‘क्या स्वाति मालीवाल सुरक्षित हैं?’
स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘स्वाति से अभी तक फोन पर बात नहीं हो पा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वो सुरक्षित हैं? संजय सिंह ने बोल तो दिया कि संज्ञान लेंगे पर अभी तक इस मामले में पुलिस को शिकायत क्यों नहीं दी है? मैं इस पार्टी को बहुत अच्छे से जानती हूं.’
वहीं, बीजेपी नेता शाइना एन.सी. ने कहा, ‘स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हैं, राज्यसभा सांसद हैं और उनके खिलाफ जब कोई अत्याचार होता है तो स्वाभाविक रूप से हम चाहेंगे कि FIR दर्ज हो. कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है. आम आदमी पार्टी जो महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा पर बड़ी-बड़ी बातें करती है उनके खुद के दल में उनकी राज्यसभा सांसद सुरक्षित नहीं है.’
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘अगर एक मुख्यमंत्री के सामने या उनकी शय पर ऐसी घटना हो रही है तो AAP के विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली में महिलाओं के लिए कितना बड़ा खतरा हैं. जो महिला नेता मुखर होकर अलग-अलग विषयों पर बात करती हैं वो अपने विषय पर चुप हो गईं? निश्चित ही उन पर कोई दबाव है.’
शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘साफ है कि न तो अरविंद केजरीवाल खुद कार्रवाई करवा रहे हैं और शायद अरविंद केजरीवाल की टीम ऐसा दबाव डलवा रही है कि स्वाति मालीवाल कुछ बोल नहीं पा रही हैं. आज AAP ‘आम आदमी पार्टी’ नहीं बल्कि ‘महिला विरोधी अराजकतावादी पार्टी’ बन चुकी है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं. इंडी एलायंस के नेता क्यों चुप हैं? कल संजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि यह घटना सत्य है, अभी तक AAP ने सिर्फ इस घटना की निंदा की, अरविंद केजरीवाल ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अरविंद केजरीवाल अगर अपने ही आवास पर अपनी ही पार्टी की महिला सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं सकते तो दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा क्या सुनिश्चित करेंगे.’