नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सम्राट चौधरी ने आखिरकार 22 महीने बाद अयोध्या में अपनी पगड़ी उतार दी. बुधवार की सुबह उन्होंने सरयू नदी में डुबकी लगाई और अपनी पगड़ी भगवान श्री राम को समर्पित कर दी, जिसे उन्होंने पिछले 22 महीनों से पहना हुआ था. इसके बाद सम्राट चौधरी के समर्थकों ने उत्साहपूर्वक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने यह भी कहा कि उपमुख्यमंत्री ने अपनी पगड़ी भगवान श्री राम को समर्पित की है.
क्या थी सम्राट चौधरी की प्रतिज्ञा?
चौधरी ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के 2022 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने के बाद, चौधरी ने पगड़ी पहनना शुरू कर दिया था और कसम खाई कि वह नीतीश कुमार को ‘गद्दी से उतारने’ के बाद इसे उतार देंगे.
भक्ति और शक्ति का निवास -हनुमानगढ़ी
आज धर्मनगरी श्री अयोध्याधाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, अंजनिपुत्र, पवनपुत्र श्री हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण की कामना की।
ॐ हनुमते नमः!
।।जय-जय श्रीराम।।#Ayodhya_dham_mein_Samrat pic.twitter.com/TR2fCSDI8y
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) July 3, 2024
सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘प्रातः अयोध्या धाम में पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई और हमारे इष्ट, प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला.’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘प्रभु श्रीराम के पावन चरणों में अपने मुरेठा को समर्पित किया.’
सम्राट चौधरी ने क्या कहा था?
सम्राट चौधरी ने बीते 2 जुलाई को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, ‘यह सच है कि मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलाने तक पगड़ी पहनने का संकल्प लिया था, लेकिन अब जब वह INDIA गठबंधन से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापस आ गए हैं, तो मेरे लिए यह पगड़ी भगवान राम के चरणों में समर्पित करने का समय आ गया है. जिस दिन नीतीश कुमार जी ने इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और NDA में वापस शामिल हुए, मैंने घोषणा की थी कि मैं अपनी पगड़ी भगवान राम को समर्पित करूंगा,’