बिहार की VIP पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की घर में घुसकर हत्या, जांच के लिए SIT गठित

नई दिल्ली। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य की VIP पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. घटनास्थल पर डीएसपी टाउन और एसडीएम पहुंचे है. मुकेश साहनी भी मुंबई से घर के लिए रवाना हो गए हैं.

जीतन साहनी का घर दरभंगा जिला के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने की जीतन साहनी की हत्या की पुष्टि की. मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम उनके घर के लिए रवाना हो गई. पुलिस मुख्यालय से एडीजी रैंक के अधिकारी को भी दरभंगा भेजा जा रहा है.

कौन हैं मुकेश सहनी?
मुकेश सहनी बिहार की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं. उनकी पार्टी चुनाव से पहले ही महागठबंधन में शामिल हो गई थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह डील मूल रूप से मुकेश सहनी और RJD के बीच हुई थी.

पुलिस को घर के अंदर से ही क्षत-विक्षत हालत में जीतन सहनी का शव मिला. हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई. हत्या के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ.

बता दें कि, जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है. जीतन सहनी के बेटे मुकेश सहनी विकासशील पार्टी के प्रमुख हैं. विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है. मुकेश सहनी पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. मुकेश सहनी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भी हैं.

शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं- चिराग पासवान
सांसद चिराग पासवान ने परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

‘ये क्रूर और दर्दनाक है’, बोले जेडीयू नेता नीरज कुमार
इसपर जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है, ‘वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वे दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है. पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी. हमें पुलिस की जांच पर भरोसा है और हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि वह आएं. ‘अगर वे आरोपी को किसी भी तरह से जानता है या उसके पास कोई जानकारी है, तो उसे मुकेश सहनी के परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए पुलिस का सहयोग करना चाहिए.’

‘बिहार में व्यवस्था चरमरा गई है’,बोले राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह
वीआईपी अध्यक्ष केश सहनी के पिता की हत्या पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव बोले कि बिहार में क्या चल रहा है? कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या नहीं होती. मुख्यमंत्री बेहोशी की हालत में हैं. उन्हें अब तक पता भी नहीं होगा कि कुछ हुआ है. राज्य में कोई भी नेता सुरक्षित नहीं है. बिहार की व्यवस्था चरमरा गई है.

जीतन सहनी की हत्या पर बोले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव
मुकेश सहनी के पिता की हत्या को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का कहना है, ‘बिहार में पिछले कुछ दिनों में सिलसिलेवार हत्याएं हुई हैं. राज्य सरकार को राज्य की कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार संकट में है. अपराधियों का…क्या यही है नीतीश कुमार का सुशासन?

बता दें कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में SIT गठित कर दी गई है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में एफएसएल टीम अपराध स्थल पर पहुंच गई है. पटना से एसटीएफ और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच रहे हैं. बिहार पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top