नई दिल्ली। टोल बैरियर लगाकर पार्किंग शुल्क वसूली के फैसले का विरोध कर रहे बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के 17000 फैक्ट्री मालिकों को बड़ी राहत मिली है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि DSIIDC ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन किया।इसमें निजी कंपनी से केवल निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग चार्ज वसूलने को कहा है। इसका मतलब है कि अब बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में केवल पार्किंग के लिए चयनित जगह पर ही पार्किंग चार्ज वसूला जा सकेगा।
कुछ दिनों पहले निजी कंपनी की ओर से बवाना में टोल बैरियर लगाकर पार्किंग चार्ज वसूली की तैयारी की गई थी। इसके विरोध में बवाना के फैक्ट्री मालिक लगभग चार महीने से आंदोलन कर रहे थे। फैक्ट्री मालिकों की मांग थी कि पार्किंग चार्ज केवल निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों पर ही लिया जाना चाहिए। फैक्ट्री मालिकों ने टोल बैरियर लगाकर पार्किंग चार्ज वसूलने को गलत बताया था।
बृजेश गोयल ने बताया कि उद्योग मंत्री सौरभ भारद्वाज के निर्देश पर DSIIDC ने अब इस मांग को स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिया है जिससे बवाना के 17 हजार फैक्ट्री मालिकों ने राहत की सांस ली है।