मथुरा ( सतीश मुखिया)- महानगर के डैंपियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में आज अचानक मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी पहुंच गए। वहां मौजूद स्थानीय नागरिकों की मांग पर उन्होंने ऐलान किया कि करीब एक करोड रुपए की धनराशि से पार्क में सौंदर्यीकरण और विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।नगर आयुक्त श्री चौधरी ने वार्ड सं. 49 के पार्षद मनोज कुमार के साथ डेम्पियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क में समुचित साफ-सफाई का कार्य कराये जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया । पार्क में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण शौचालय का निर्माण कराये जाने एवं पार्क में लगे पौधों, वृक्षों की देख-रेख किये जाने के लिये अतिरिक्त माली की तैनाती कराये जाने हेतु प्रभारी मुख्य अभियंता सिविल को आदेश किये। पार्क में आने वाले स्थानीय निवासियों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु शीतल जल प्याऊ को निर्माण एवं पार्क में प्रकाश व्यवस्था के लिये महाप्रबंधक जल तथा पार्क में रात्री के दौरान असामाजिक तत्वों से बचाव एवं सुरक्षा हेतु गार्ड की तैनाती किये जाने तथा निष्प्रयोज्य वेस्ट को हटाये जाने हेतु प्रभारी मुख्य अभियंता को निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य अभियंताअमरेन्द्र गौतम महाप्रबंधक जल मौ. अनवर ख्वाजा एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल गर्ग आदि उपस्थित रहे।
