दिल्ली। दिवाली के अवसर पर जानलेवा वायु प्रदूषण के चलते सरकार ने पटाखों पर बैन लगा रखा है। इस साल भी दिल्ली में दिवाली पर किसी भी प्रकार के पटाखे न जलाने के लिए दिल्ली सरकार ने पुलिस की 300 टीमें विभिन्न इलाकों में तैनात करने के निर्देश दिए हैं। ये टीमें शहर के हर कोने में गश्त कर रही हैं और पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। यदि कोई पटाखे जलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार 24 घंटे प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रही है। पटाखे जलने से अगले दिन सुबह की स्थिति क्या होती है, यह हम सभी जानते हैं। इसलिए पटाखे बैन किया गया है, ताकि दिल्ली के लोग धूमधाम से दिवाली मना सकें और दिए जलाएं।” गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ बैठक में लोगों की जागरूकता पर जोर देने की बात भी कही है।
अब तक करीब 19,000 किलो पटाखे जब्त
पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगाने के बाद, दिल्ली पुलिस ने अब तक करीब 19,005 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं। इस बैन को लेकर मोहन भागवत, बीजेपी नेता और बाबा बागेश्वर ने सवाल उठाए थे।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने पटाखों पर बैन के बारे में कहा, “हम धूमधाम से त्यौहार मनाएंगे लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे। दिल्ली के लोगों से यही अपील की गई है। सभी के सहयोग से यह संभव होगा, क्योंकि पटाखे जलाने से धुंध बढ़ती है और अगले दिन दिक्कत होती है।”