नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. अमरनाथ गुफा में गर्मी बढ़ने के कारण बर्फ का शिवलिंग केवल 6 दिनों में पिघल गया है, जिससे की अब श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाएंगे. प्रशासन का मानना है कि बीते एक हफ्ते से जम्मू कश्मीर में गर्मी से तापमान बढ़ गया है जिसके कारण बाबा बर्फानी का बर्फ का शिवलिंग पिघल गया है. वहीं अमरनाथ में भारी बारिश के कारण शनिवार को अमरनाथ की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि अमरनाथ की यात्रा की शुरुआत 29 जून से हुई थी जो कि 52 दिन चलेगी.
अमरनाथ में खराब मौसम के कारण बालटाल और पहलगाम के दोनों रास्ते स्थगित कर दिए गए. माना जा रहा है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा फिर से यात्रा की शुरुआत हो जाएगी लेकिन श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन अब नहीं हो पाएंगे.