आगरा: सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान आगरा के कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेत में क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई, लेकिन राहत की बात रही कि पायलट और उनके सहायक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। दोनों को विमान से करीब दो किलोमीटर दूर सुरक्षित पाया गया।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद विमान में लगी आग से वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सेना ने घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
बस्ती से दूर गिरा विमान
विमान खेत में गिरा, जिससे आसपास की आबादी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। MiG-29 लड़ाकू विमान 1987 से भारतीय वायुसेना का हिस्सा रहे हैं, हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में इन विमानों के कई हादसे हो चुके हैं। सरकार इन विमानों को धीरे-धीरे रिटायर करने की योजना पर भी काम कर रही है।
सितंबर में बाड़मेर में हुआ था इसी मॉडल का क्रैश
इसी साल सितंबर में राजस्थान के बाड़मेर में भी मिग-29 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट सुरक्षित बच गए थे।