Date:

न्यूयॉर्क में एक और भारतीय छात्र की मौत, पुलिस जांच जारी

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को अमेरिकी राज्य ओहियो में एक भारतीय छात्र की मौत की जानकारी दी। दूतावास ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस जांच जारी है। हमारा भारत में परिवार के साथ संपर्क बना हुआ है। बता दें पिछले कुछ समय से अमेरिका से आए दिन भारतीय छात्रों की मौत की खबरें आने लगी हैं। इससे भारत और भारतीय अमेरिकी समुदाय में चिंता बढ़ गई है। छात्र की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ओहायो के क्लीवलैंड में एक भारतीय छात्र श्री उमा सत्य साईं गड्डे के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुःख हुआ।’ पोस्ट में बताया गया है कि पुलिस जांच जारी है और शव को भारत भेजने के कोशिश की जा रही हैं। दूतावास ने कहा कि वे भारत में परिवार के साथ संपर्क में है। आगे पोस्ट में कहा गया ‘श्री उमा गड्डे के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने सहित हरसंभव सहायता दी जा रही है।’

अमेरिका में भारतीयों की मौत की खबरें पिछले 2 महीनों में बढ़ी हैं पिछले महीने 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर 5 फरवरी को इंडियाना में एक संरक्षित क्षेत्र में मृत पाया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top