नई दिल्ली। दिल्ली का सबसे बड़ा गार्डन अमृत उद्यान यानि राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन 2 फरवरी से खोला जा रहा है जो 31 मार्च, 2024 तक खुला रहेगा। 100 अलग-अलग किस्म के फूलों से भरपुर अमृत उद्यान हर साल जनता के लिए किसी थीम पर खोला जाता है और इस बार का थीम है ‘ट्यूलिप गार्डन’। जिससे आपको पूरा बाग सजा हुआ नजर आएगा। ऐसे में अगर आप भी यहां जाने का प्लान कर रहे हैं, तो बुकिंग से लेकर टिकट कीमत तक सब जान लें…
अमृत उद्यान तक कैसे पहुंचे
राष्ट्रपति भवन का 35, नॉर्थ एवेन्यू के पास होगा जिसका प्रवेश निःशुल्क है। यहां जाने के लिए आपको यहां के सबसे पास वाले मेट्रो स्टेशन तक जाना होगा। जैसे कि- सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, पटेल चौक, शिवाजी स्टेडियम और आर. के आश्रम। इसके बाद यहां से आप अमृत उद्यान जा सकते है।
अमृत उद्यान जाने के लिए आपको समय का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि यह सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुला रहता है और सोमवार को बंद रहता है।
टिकट की कीमत क्या और कैसे बुक करें?
आपको बता दें अमृत उद्यान में एंट्री पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। हालांकि लोगों को एंट्री पास बनवाना पड़ेगा, नागरिक अपनी सहूलियत और लंबी लाइन से बचने के लिए अमृत उद्यान की टिकट ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। राष्ट्रपति भवन के अनुसार https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx
ऑनलाइन अग्रिम टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा लोग मौके पर पहुंचकर भी टिकट ले सकेंगे।