नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर धुआंधार प्रचार चल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवारों के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बुधवार को अमित शाह ने महाराष्ट्र के अमरावती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि यदि लोग लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे तो उनका वोट देशभक्तों को जाएगा, जो देश में ‘राम राज्य’ स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लोग ऐसे ‘‘देशद्रोहियों’’ को वोट न दें जो वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देना चाहते हैं.
लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, ‘आपका वोट देशभक्तों के पक्ष में जाएगा, राष्ट्र-विरोधियों के नहीं. यह उन लोगों के पक्ष में होगा जो ‘राम राज्य’ स्थापित करना चाहते हैं और उन लोगों के खिलाफ होगा जो वंशवादी राजनीति को बढ़ावा देना चाहते हैं.’
शाह ने दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निमंत्रण के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होकर भगवान राम का ‘अपमान’ किया है.
‘सोनिया गांधी के डर से नहीं आए उद्धव ठाकरे’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया गया था, लेकिन ‘नकली शिवसेना’ प्रमुख (उद्धव) कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के डर से इसमें शामिल नहीं हुए. शरद पवार को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नहीं पहुंचे, लेकिन अब वह चुनाव प्रचार के लिए जगह-जगह दौरे कर रहे हैं.’