पिछले एक सप्ताह से लगातार विमानों को बम ब्लास्ट की फर्जी धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस हफ्ते लगभग 50 फर्जी धमकी भरी कॉल्स ने सुरक्षा एजेंसियों की परेशानी बढ़ा दी है। शनिवार को भी पांच अकासा एयर और पांच इंडिगो फ्लाइट्स को बम धमाकों की धमकी मिली है। बीते 24 घंटों में 11 विमानों को धमकी मिलने से दिल्ली सहित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर हंगामा मचा हुआ है।
दिल्ली-लंदन विस्तारा उड़ान को जर्मनी की ओर मोड़ा गया
शनिवार को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा फ्लाइट (यूके 17) को बम धमकी मिलने के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। इसी दौरान, जयपुर से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट (IX 196) को भी धमकी मिली, जो बाद में फर्जी निकली।
एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी मिली धमकी
जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट को बम धमकी के चलते देरी से उड़ान भरनी पड़ी। इसे सुबह 6:10 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन 7:45 बजे दुबई के लिए रवाना हुई। वहीं, विस्तारा की उड़ान जिसे फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ा गया था, ने बाद में लंदन के लिए उड़ान भरी। विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और पायलट ने सुरक्षा के तहत उड़ान को मोड़ने का फैसला लिया।
यात्रियों को विमान से उतारा गया
अकासा एयरलाइंस ने भी अपनी कुछ उड़ानों पर सुरक्षा अलर्ट प्राप्त होने की सूचना दी। सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत, सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और स्थानीय अधिकारियों ने जांच पूरी की।
टेकऑफ से पहले मिली धमकी
बेंगलुरु से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइन की फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले बम धमकी मिली। एसओपी के तहत पूरी सुरक्षा जांच के बाद विमान को उड़ान की अनुमति दी गई। कई घंटे की देरी के बाद फ्लाइट ने अपनी उड़ान भरी।
बढ़ती फर्जी धमकियों ने हवाई यात्राओं में चिंता बढ़ा दी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।