नई दिल्ली। सोमवार को एअर इंडिया की फ्लाइट के बाद, इंडिगो की फ्लाइट और मुंबई-हावड़ा मेल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सबसे पहले, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI119 में बम की धमकी के बाद प्लेन को दिल्ली की ओर मोड़कर IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
इंडिगो की फ्लाइट 6E 56, जो मुंबई से जेद्दाह जा रही थी, को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। इंडिगो प्रवक्ता के अनुसार, विमान को अलग स्थान पर ले जाकर मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत तलाशी ली गई।
मुंबई-हावड़ा मेल को धमकी
इसी बीच, मुंबई-हावड़ा मेल में भी बम धमाके की धमकी मिली। ट्रेन नंबर 12809 को जलगांव स्टेशन पर रोककर जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।
एअर इंडिया की प्रतिक्रिया
एअर इंडिया ने बयान में कहा कि फ्लाइट AI119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया। सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
दो दिन पहले टला था बड़ा हादसा
दो दिन पहले ही एअर इंडिया का एक विमान तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बड़ा हादसा होने से बचा था।