कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया AgriSURE फंड का शुभारंभ, कृषि स्टार्टअप्स को सम्मानित

नई दिल्ली: कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नई दिल्ली में AgriSURE योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य कृषि और ग्रामीण स्टार्टअप इकोसिस्टम में नवाचार और विकास को प्रोत्साहित करना है। AgriSURE – स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष, 750 करोड़ रुपये का मिश्रित पूंजी कोष है, जिसमें से 250 करोड़ रुपये का योगदान भारत सरकार का है। NABARD और अन्य निजी निवेशकों द्वारा भी समान राशि का योगदान दिया गया है।

शुभारंभ कार्यक्रम में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी, राम नाथ ठाकुर और विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधियों, और कृषि समुदाय के मुख्य हितधारकों ने भाग लिया।

चौहान ने AgriSURE फंड की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करके उनकी समृद्धि को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा, “किसानों की समृद्धि ही अर्थव्यवस्था की समृद्धि है, और कृषि देश की रीढ़ है।”

कार्यक्रम के दौरान, AgriSURE Greenathon पुरस्कार भी प्रदान किए गए, जिसमें ग्रीनसापियो, कृषिकांति, और ऐम्ब्रोनिक्स को उनके नवाचारों के लिए सम्मानित किया गया। इन स्टार्टअप्स ने किसानों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों के लिए तकनीकी समाधान विकसित किए हैं।

इस पहल के माध्यम से, सरकार का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना और किसानों को सशक्त बनाना है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top