सुप्रीम कोर्ट के ‘कोटे में कोटा’ फैसले के बाद अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग में आक्रोश, 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी कैटेगरी में ‘कोटे में कोटा’ देने के फैसले के बाद अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग में भारी आक्रोश है। इस आक्रोश के चलते बुधवार, 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। राजस्थान समेत कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि इस फैसले के बाद ट्विटर (अब एक्स) पर #21_अगस्त_भारत_बंद_रहेगा ट्रेंड करने लगा है।

भारत बंद के आह्वान को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं, और पुलिस एवं प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि भारत बंद के दौरान क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। यदि आप भी बुधवार को किसी जरूरी काम से घर से निकलने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

भारत बंद के दौरान क्या रहेगा बंद?
आरक्षण बचाओ आंदोलन के तहत बुलाए गए भारत बंद के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर भी भारत बंद का असर पड़ सकता है।
इसके अलावा, कुछ जगहों पर छोटे-बड़े बाजार और प्राइवेट ऑफिस भी बंद रह सकते हैं।
कौन सी सेवाएं रहेंगी चालू?

भारत बंद के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद, इसे लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि, एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत बंद के बावजूद सरकारी ऑफिस, बैंक, पेट्रोल पंप कार्यरत रहेंगे।
आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा, पेयजल, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं और बिजली सेवाएं भी चालू रहेंगी।
मेडिकल स्टोर और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं भी कार्यरत रहेंगी।
इसलिए यदि आपको बुधवार को किसी आवश्यक कार्य से बाहर जाना है, तो उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top