झारखंड में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां एक्टिव मोड में आ गई हैं। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच, झारखंड में NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान हो गया है। 81 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा (BJP) 68 सीटों पर, आजसू 10, जेडीयू 2 और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
सीट बंटवारे की घोषणा
रांची में BJP और आजसू नेताओं ने सीट शेयरिंग का ऐलान किया। आजसू को सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, ईचागढ़, मांडू समेत 10 सीटें दी गई हैं, जबकि JDU को जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ सीटें मिली हैं। लोक जनशक्ति पार्टी को चतरा सदर सीट दी गई है।
Ranchi: BJP's Jharkhand assembly election co-incharge and Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "Discussions are going on regarding seat sharing. As of now, All Jharkhand Students Union (AJSU) will contest on 10 seats. Janata Dal (United) on 2 seats and Lok Janshakti Party (LJP) on… pic.twitter.com/tH9Q51NINR
— ANI (@ANI) October 18, 2024
NDA को सरकार बनाने का भरोसा
BJP झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सीटों के बंटवारे के बाद NDA पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा और बहुमत की सरकार बनाएगा। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की जनता उनसे त्रस्त है।
चुनाव की तारीखें
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।