अमेठी से हार के बाद बोली स्मृति ईरानी, हार या जीत के बावजूद मैं…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ हो रही है. चुनावी रैलियों में 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, जबकि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में अच्छी परफॉर्मेंस की. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, वहां पार्टी को कई सीटें गंवानी पड़ी, जिसमें से एक एक अमेठी भी थी. कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले अमेठी में एक बार फिर पार्टी ने वापसी कर ली है. अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने एक बार फिर अमेठी में पार्टी को वापसी करवाई है. अपनी हार स्वीकार करते हुए स्मृति ईरानी ने अपना पहला बयान जारी किया है, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं उन सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में काम किया है. और निष्ठा…आज मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभारी हूं कि उनकी सरकार ने 30 साल के अधूरे काम सिर्फ 5 साल में पूरे कर दिए, जो जीतेंगे उन्हें बधाई देता हूं अमेठी के लोग.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है.’

चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को पांच लाख 39 हजार 228 वोट मिले, जबकि ईरानी को तीन लाख 72 हजार 32 मत प्राप्त हुए. बसपा उम्मीदवार नन्हे सिंह चौहान 34 हजार 534 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. अमेठी लोकसभा सीट नेहरू-गांधी परिवार का सियासी गढ़ मानी जाती रही है. शर्मा मतगणना की शुरुआत से ही आगे चल रहे थे और चक्र दर चक्र उनकी बढ़त मजबूत होती गयी. जीत के बाद शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में अमेठी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विजय अमेठी की जनता की जीत है और सांसद के रूप में वह जनता के प्रति हमेशा समर्पित होकर कार्य करेंगे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 55120 हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली स्मृति इस सीट से लगातार दूसरी बार मैदान में थीं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top