नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को तेलंगाना से उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने दक्षिण भारत की हॉट सीट्स में से एक हैदराबाद (Hyderabad) संसदीय क्षेत्र से वलीउल्लाह समीर को टिकट दिया गया है.
हैदराबाद से एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं. बीजेपी ने इस सीट से माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में अब एआईएमआईएम के दबदबे वाली इस सीट पर ये चुनाव दिलचस्प हो गया है.
तेलंगाना की तीन सीटों पर कांग्रेस का ऐलान
कांग्रेस ने हैदराबाद के अलावा दो और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी और करीमनगर सीट से वलीचला राजेंद्र राव को टिकट दिया है.
बीते दिन कांग्रेस ने बिहार, पंजाब और आंध्र प्रदेश की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. कांग्रेस ने बिहार के पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद के खिलाफ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजित को उम्मीदवार घोषित किया था.
होशियारपुर लोकसभा सीट से यामिनी गोमर को टिकट
इसके अलावा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में दो उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें फरीदकोट के सांसद मोहम्मद सादिक की जगह अमरजीत कौर साहोके को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा पार्टी ने होशियारपुर लोकसभा सीट से यामिनी गोमर को टिकट दिया था.
Congress releases a list of candidates for the upcoming Lok Sabha Elections from Telangana pic.twitter.com/cdDcL1i3VO
— ANI (@ANI) April 24, 2024
आंध्र प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर भी ऐलान
कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए रविवार को आंध्र प्रदेश की नौ लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने श्रीकाकुलम, विजयनगरम, अमलापुरम (एससी), मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नंदयाला, अनंतपुर और हिंदूपुर निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की.
पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अमलापुरम सीट से जगन गौतम, विजयवाड़ा से वल्लुरु भार्गव और हिंदूपुर से बी.ए. समद शाहीन चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 302 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.