मथुरा। अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय संख्या 1 ने अवगत कराया है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मैटर अण्डर आर्टीकल 227 नं०- 10194/2024 गोविन्द राम पाण्डेय एवं अन्य बनाम नूतन प्रकाश एवं 15 अन्य में पारित आदेश दिनांकित -21.03.2025 एवं संशोधित आदेश दिनांकित-26.03.2025 द्वारा अधोहस्ताक्षरी (अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय संख्या 1) को मंदिर ठाकुर दाऊ जी महाराज, विराजमान, बल्देव, मथुरा के कुशल प्रबन्धन व संचालन हेतु उक्त मंदिर से सम्बंधित 06 थोकों में विभाजित 734 पण्डों / सेवायतों (जैसा कि उक्त आदेश में उल्लिखित है) की एक बैठक आयोजित करने, उक्त मंदिर के संचालन से सम्बंधित पूरक अनुबंधपत्र में वर्तमान पण्डों / सेवायतों के नाम सम्मिलित किए जाने और तत्पश्चात उक्त 734 सदस्यों द्वारा उक्त मंदिर के प्रबंधन हेतु एक समिति गठित करवाने हेतु निदेशित किया गया है।
अधोहस्ताक्षरी (अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय संख्या 1) को उक्त मंदिर के पूर्व कार्यरत रिसीवर द्वारा उपलब्ध कराई गई 06 थोकों में विभाजित 779 पण्डों / सेवायतों की सूची के आधार पर उक्त 779 पण्डों / सेवायतों की बैठक हेतु सार्वजनिक सूचना दिनांक-01.04.2025, 07.04.2025, 16.04.2025 एवं 19.04.2025 के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त 779 पण्डों/सेवायतों की सूची व उक्त सार्वजनिक सूचनाओं को उक्त मंदिर के नोटिस बोर्ड एवं अन्य सहज दृश्यस्थल पर चस्पा किया जा चुका है। सार्वजनिक सूचना दिनांकित -16.04.2025 व 19.04.2025 के माध्यम से उक्त 779 पण्डों / सेवायतों को यह भी निदेशित किया गया था कि जिन सेवायतों के परिवारीजन / सेवायतगण बल्देव, जनपद मथुरा से बाहर निवास करते हैं, वह उन्हें दूरभाष के माध्यम से या अन्य माध्यम से उक्त 07 सदस्यीय प्रबन्ध समिति की चयन प्रक्रिया के सम्बंध में अवगत कराना सुनिश्चित करें। किन्तु अभी तक उक्त सूची में वर्णित सभी व्यक्ति बैठक हेतु उपस्थित नहीं हुए हैं।
अतः मंदिर ठाकुर दाऊ जी महाराज, विराजमान, बल्देव, मथुरा के समस्त पण्डों/सेवायतों को सूचित किया जाता है कि वह दिनांक-05.05.2025 को समय सांय 04.00, मंदिर कार्यालय में पूरक अनुबंधपत्र तैयार करने व प्रबन्ध समिति के गठन के विचार-विमर्श हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।