मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रॉली में बैठे दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एनएच-44 पर देवरी घड़ियाल केंद्र के सामने हुई।
कांवड़ियों का गुस्सा और हाईवे जाम
आज हुई इस घटना के बाद कांवड़ियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर बवाल मचाया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है जो जाम खुलवाने का प्रयास कर रहा है।
मृतकों की पहचान
थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतकों और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मरने वाले कांवड़िए मुरैना जिले के सिहोंनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मुरैना के एडिशनल एसपी अरविंद कुमार ठाकुर ने इस जानकारी की पुष्टि की है।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में 7 कांवड़िए झुलसे
इस बीच, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भी एक और हादसा सामने आया है, जहां 7 कांवड़िए हाईटेंशन विद्युत लाइन का करंट लगने से झुलस गए। यह घटना 28 जुलाई को घटी थी।
घटना का विवरण: कांवड़िए पिकअप डाला पर सवार होकर जल भरने जा रहे थे। मेहंदी घाट, थाना कछौना क्षेत्र के खजोहना गांव के पास, डीजे में लगी लोहे की रॉड हाईटेंशन लाइन के तार से छू जाने के कारण यह हादसा हुआ।
झुलसे कांवड़ियों का इलाज: झुलसे कांवड़ियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।