मथुरा( सतीश मुखिया): थाना वृंदावन क्षेत्र में एक व्यापारी को पुलिसकर्मी द्वारा थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्यापारी अपनी दुकान पर जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे रोका। जिस पर कहासुनी हुई और पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सके इसके इंतजाम किए। लेकिन इन व्यवस्थाओं से स्थानीय लोगों को होने वाले परेशानी का ध्यान नहीं रखा स्नेह बिहारी मंदिर के पास दुकान करने वाला व्यापारी विष्णु दुकान पर जा रहा था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया। दुकानदार वहां लगी रस्सी को क्रॉस कर गया। जिस पर पुलिसकर्मी ने आपत्ति जताई। इस पर दुकानदार ने कहा कि उसकी दुकान इसी क्षेत्र में है। इस दौरान कुछ कहासुनी हुई और पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
