गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के हर्ष कंपाउंड में एक कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसने साथ की दूसरी फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति जो छत पर फंसा हुआ था, उसे फायर कर्मियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। आग पर काबू पाने के लिए गाजियाबाद के अलावा नोएडा और हापुड़ से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है।
तेजी से फैली आग, 7-8 गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
दमकल विभाग के सीएफओ राहुल पॉल ने बताया कि आग बुझाने के लिए 7 से 8 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं, और सभी गाड़ियों ने चारों तरफ से आग को घेरकर बुझाने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने में काफी कठिनाई हो रही है, क्योंकि फैक्ट्री में रखी कतरन के कारण आग तेजी से फैल गई।
छत पर फंसे युवक का सफल रेस्क्यू
आग की खबर सुनते ही दमकल कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने छत पर फंसे एक युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। बेसमेंट की आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि, अभी भी सेकंड फ्लोर पर आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे में अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।