कोटा। शुक्रवार को राजस्थान के कोटा में शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक करेंट की चपेट में आने से 14 बच्चे झुलस गए।
घायल बच्चों से मिलने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे। आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाएगा। इसके अलावा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी हादसे के स्थान पर पहुंचे हैं।
बता दें कि हर साल काली बस्ती में मोहल्ले के लोगों की ओर से शिव बारात का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर हर साल की तरह राजस्थान के कोटा में कई बच्चे शिव बारात में झंडा लेकर चल रहे थे। तभी अचानक ये झंडा हाईटेंशन लाइन से टच हो गए। साथ ही जहां से ये बारात गुजर रही थी वहां सड़क पर पानी भी गिरा हुआ था जिसकी वजह से बच्चों को करंट का झटका और भी ज्यादा तीव्रता के साथ लगा। जिसकी वजह से किसी भी बच्चे को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। इस घटना में फिलहाल 14 बच्चे घायल हुए हैं।
#WATCH राजस्थान: कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस के दौरान कई बच्चों बिजले के करंट की चपेट में आ गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/UuOoENKeEj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
करंट लगने की घटना से गुस्साए परिजनों ने आयोजकों की पिटाई तक कर डाली। घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और परिजन बच्चों को गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे।