यूपी के गोरखपुर से नेपाल जा रही बस नदी में गिरी, 14 की मौत; 40 यात्री थे सवार – बचाव अभियान जारी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर काठमांडू जा रही एक बस के नदी में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा पोखरा और काठमांडू के बीच हुआ। बस में 42 लोग सवार थे। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक नदी से 14 शव निकाले जा चुके हैं और अन्य लोग अब भी लापता हैं। हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हो गई, जो गोरखपुर का रहने वाला था। बस के मार्सयांगडी नदी (Marsyangdi River) में गिरने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना नेपाल के तनहुन जिले के आइना पहारा क्षेत्र में हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल के नेतृत्व में एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान जारी है।

जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के DSP दीपकुमार राया ने बताया कि यूपी FT-7623 नंबर वाली बस हादसे का शिकार हुई है। इस घटना के बाद नेपाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं और प्रभावितों के सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल और नेपाल की सेना मौके पर पहुंच गई है। नेपाल की सेना ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह 11:30 बजे हुई। पोखरा नेपाल का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। बस में सवार सभी 40 लोग नेपाल घूमने के लिए आए थे, और माना जा रहा है कि वे सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top