नई दिल्ली। राजनीति के मामले में सबसे महत्वपूर्ण राज्य बिहार में इस बार भी 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे। सीटों के लिहाज से देखा जाएं तो बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य है, यहां लोकसभा की 40 सीटें हैं। आगमी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपने हिस्से की सीटों का बंटवारा कर लिया है। वहीं बात करें राजद की तो महागठबंधन में सीटों के बटवारे की जिम्मेवारी लालू यादव संभाल रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है। लेकिन आधिरिक रूप उम्मीदवारों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। बिहार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लालू प्रसाद यादव ने अपनी दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, रोहिणी आचार्या सारण से चुनाव लड़ेंगी, यहां रोहिणी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से होगा। इसके मद्देनजर रोहिणी ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार यानि 1 अप्रैल को रोहिणी आचार्या हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करेंगी। इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव भी हरिहरनाथ मंदिर में मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा 2 अप्रैल को रोहिणी पटना से प्रस्थान करे के अलग-अलग जगहों का दौरा करते हुए गरखा विधानसभा तक पहुंचेगी। इस दौरान रोहिणी कई विभूतियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। साथ ही वह इस दौरान लोगों से मुलाकात करेंगी। वहीं लालू की दूसरी बेटी मीसा भारती के चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं, जहां पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव कराये जायेंगे।