नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के चर्चे विदेशी गलियारों में भी होने लगे हैं। अमेरिका और जर्मनी के बाद अब संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर टिप्पणी की है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्हें उम्मीद है कि भारत तथा किसी भी अन्य देश में, जहां चुनाव हो रहे हैं, लोगों के राजनीतिक और नागरिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी और हर कोई एक स्वतंत्र व निष्पक्ष माहौल में मतदान कर पाएगा।’
बता दें कि सुनीता केजरीवाल ने आज एक व्हाट्सऐप अभियान शुरू किया और लोगों से अपने पति का समर्थन करने की अपील की। केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं। केजरीवाल को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बीते गुरुवार को उनकी हिरासत खत्म हो रही थी लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड फिर बढ़ा दी है। मामले की अगली सुनवाई अब 1 अप्रैल को होगी।
सुनीता केजरीवाल ने एक डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा कि उनके पति ने देश में ‘सबसे भ्रष्ट और तानाशाही ताकतों’ को चुनौती दी है। उन्होंने लोगों से अपने आशीर्वाद और प्रार्थनाओं के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री का समर्थन करने को कहा है।