नई दिल्ली। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED की गिरफ्त में हैं। ED केजरीवाल से अपनी हिरासत में पूछताछ कर रही है। इन सबके बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई है। विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को तलब कर फटकार लगाई है।
क्या दिया था बयान?
भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने अमेरिकी मिशन की कार्यवाहक उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना को साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में तलब किया था। बैठक 30 मिनट से ज्यादा चली। अमेरिकी विदेश विभाग एक अधिकारी ने कहा था कि वाशिंगटन ‘मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया के लिए प्रोत्साहित करता है।’ आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं।