नई दिल्ली। शनिवार को संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामलमें सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कई स्थानों पर तलाशी की है। यहीं नहीं महुआ मोइत्रा के जानने वालों के घर में भी सीबीआई छापेमारी कर रही है। CBI ने गुरूवार 21 मार्च को महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये एफआईआर लोकपाल के निर्देशों पर सीबीआई ने दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक लोकपाल ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाए. लोकपाल ने जांच एजेंसी को छह महीने के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
CBI is conducting searches at TMC leader Mahua Moitra's residences and other places in Kolkata and other places in connection with alleged cash for query case.
(File photo) pic.twitter.com/3FtJd19eHX
— ANI (@ANI) March 23, 2024
इसके अलावा लोकपाल ने अपने आदेश में कहा है कि महुआ के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पूरी जानकारी का सावधानी से मूल्यांकन करना बेहद जरूरी है, ये आरोप उनके पद के लिए बेहद गंभीर हैं।
गौरलतब है कि सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के गंभीर आरोप हैं। साल 2023 में दिसंबर में लोकसभा सत्र के दौरान महुआ मोइत्रा को अनैतिक आचरण के लिए लोकसभा में सांसद पद से निष्कासित कर दिया गया था।