ओडिशा: BJP-BJD की बातचीत का नही निकला कोई परिणाम, दोनों दल अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में बीजेपी (BJP) और बीजेडी (BJD) के बीच गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत आखिरी दौर में फेल हो गई. दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी.

मनमोहन सामल ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओडिशा की सभी 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.’ हाल ही में इन दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर कई बैठकें हुई थीं. जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गई थीं दोनों दल लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे. हालांकि अब इन अटकलों पर विराम लग गया है.बीजेपी नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘विगत 10 वर्षों से, नवीन पटनायक जी के नेतृत्व में ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजेडी) पार्टी केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं. अनुभव में आया है कि देशभर में जहां भी डबल इंजन की सरकार रही है, वहां विकास व गरीब कल्याण के कार्यों में तेजी आई है और राज्य हर क्षेत्र में आगे बढे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ओडिशा-अस्मिता, ओड़िसा-गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर हमारी चिंताएं हैं.’

अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए मनमोहन सामल ने कहा, ‘4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top