नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से सुधीर शर्मा को AICC सचिव पद से हटा दिया है। इसकी जानकारी कांग्रेस की ओर से साझा की गई है।
Congress President Mallikarjun Kharge removes Sudhir Sharma from his position as AICC Secretary with immediate effect. pic.twitter.com/uO0jc6TWav
— ANI (@ANI) March 6, 2024
पद से हटाए जाने के बाद सुधीर ने सुक्खु सरकार पर निशाना साधा और एक्स पोस्ट पर लिखा, भगवद गीता में एक श्लोक है जिसका भावार्थ है- ” अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना अन्याय करना। अन्याय से लड़ना आपका कर्तव्य है।” यही श्लोक आज हमारे संघर्ष का, हमारे फैसले का, हमारे द्वारा उठाए गए कदम का आधार बना है और इस श्लोक ने हमें शक्ति भी दी है।
भगवद गीता में एक श्लोक है जिसका भावार्थ है- ” अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना अन्याय करना। अन्याय से लड़ना आपका कर्तव्य है।”
सुधीर ने आगे लिखा, प्रिय हिमाचल वासियों, मेरे सामाजिक सरोकार, विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता और जन हित के लिए हमेशा आगे खड़े रहना मेरे खून में है और मुझे विरासत में मिला है। यह जज्बा मुझे सनातन संस्कृति और उस शिव भूमि ने दिया है जिसमें मैं पैदा हुआ हूं। मेरे स्वर्गीय पिता पंडित संतराम जी पूरा जीवन सच्चाई के रास्ते पर चलते रहे। स्वाभिमान का झंडा उन्होंने हमेशा बुलंद रखा।
सुधीर के ट्वीट
भगवद गीता में एक श्लोक है जिसका भावार्थ है- " अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना अन्याय करना। अन्याय से लड़ना आपका कर्तव्य है।"
प्रिय हिमाचल वासियों, मेरे सामाजिक सरोकार, विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता और जन हित के लिए हमेशा आगे खड़े रहना मेरे खून में है और मुझे विरासत…
— sudhir sharma (@sudhirhp) March 6, 2024