कोलकाता। संदेशखाली मामले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम बुधवार को महिला रैली को संबोधित करने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात (Barasat) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित किया जहां संदेशखाली पीड़िताएं भी शामिल हुईं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है। 9 जनवरी को भाजपा ने देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया। आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है।’
विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए बारासात रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘एनडीए सरकार की वापसी को देखकर इंडिया गठबंधन के नेता तनाव में हैं। उन्होंने अब मुझे गालियां देना शुरू कर दिया है। वे मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मैं ‘परिवारवाद’ के खिलाफ बात करता हूं क्योंकि मेरा कोई परिवार नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘ये लोग मेरे परिवार के बारे में जानना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि ये परिवारवादी हमारी सभा के साक्षी बनें और समझें कि यहां मौजूद सभी लोग मेरा परिवार हैं।’
पीएम ने कहा, ‘जब भी मुझे कोई समस्या आती है तो बहनें और माताएं मेरे चारों ओर सुरक्षा दीवार बनकर खड़ी हो जाती हैं। बंगाल की महिलाएं मेरे लिए देवी दुर्गा बन जाती हैं। बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है, यहां से नारीशक्ति ने देश को दिशा दी है। इस धरती ने अनेक शक्ति स्वरूपा इस देश को दी है, लेकिन इसी धरती पर TMC के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है।’
संदेशखाली का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘संदेशखाली जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है, लेकिन पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है।’
पीएम ने आगे कहा, ‘मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है. इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है।