कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। श्रद्धालु ‘माघ पूर्णिमा’ के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए गंगा नदी की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत प्रयासों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने घायलों को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।