इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आए कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकार गठन नहीं हो सकता है। एक दिन पहले जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया, तब ऐसा लगा कि जल्द ही सरकार का गठन हो जाएगा. हालांकि एक दिन बाद भी इमरान खान की पार्टी की तरफ से भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित कर दिया गया। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने उमर अयूब को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।
Pakistan Tehreek-e-Insaf's (PTI) nominates Omar Ayub as prime minister candidate, reports Pak media
— ANI (@ANI) February 15, 2024