मथुरा(सतीश मुखिया)- नगर निगम मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त, श्री जग प्रवेश द्वारा नगर में प्रतिदिन सुबह साफ सफाई की व्यवस्था को मौके पर पहुंच कर जांचा जा रहा है ।इसी कड़ी में आज नगर आयुक्त के द्वारा गोवर्धन रोड व सौंख रोड का निरीक्षण किया और डलाव घरों की समयबद्ध सफाई में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आप सही तरीके से कार्य करें अन्यथा विभाग आपके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में डॉ गोपाल गर्ग, नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कहां की आप लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियो को नोटिस जारी करें और समय से नालियों , नालों की सफाई करवाए। जिससे मानसून शुरू होने से पहले आम जनता को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े ।
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा प्रतिदिन लगातार सफाई व्यवस्था को परखा जाएगा और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु नियमित स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। हम लोगों का कार्य जनता की समस्याओं का निराकरण करना ही है।आज रात्रि में हुई तेज बारिश के कारण जल भराव वाले स्थलों भूतेश्वर अंडरपास, न्यू बस स्टैंड अंडरपास पर निगम के संबंधित अधिकारी तथा जलकल विभाग के अभियंता अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर अतिरिक्त ट्रैक्टर पंप सेट लगाकर जल निकासी का कार्य कराया जा रहा है और नगर आयुक्त द्वारा स्वयं मौके पर पहुंच कर हालातो का जायजा लिया जा रहा है।
इस जलभराव वाले स्थलों,बीएसए पुलिया, बीएसए रोड एवं भूतेश्वर रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया और पानी को निकलवाने हेतु अतिरिक्त पंप सेट लगवाए गए। उन्होंने अधिकारियों को स्थल पर रहकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके साथ मौके पर अनिल कुमार सागर, अपर नगर आयुक्त, महेश चंदू वर्मा, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी, अभिलाष चौधरी, प्रोजेक्ट हेड नेचर ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड और अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।