मथुरा(सतीश मुखिया)- नगर निगम मथुरा वृंदावन के नवागत नगर आयुक्त श्री जग प्रवेश द्वारा प्रातः मथुरा शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रतिदिन सुबह सफाई कर्मियों के मध्य पहुंच कर जमीन हकीकत को परख रहे है। आज भी उन्होंने इसी उद्देश्य से पुराने बस स्टैंड से लेकर होली गेट और भरतपुर गेट से डैंपियर नगर , टाउनशिप तक पैदल भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी की शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की हीला हवाली नहीं चलेगी और जो व्यक्ति/ कर्मचारी समय से कार्य स्थल पर नहीं आएंगे ,उन लोगों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
यहां एक धार्मिक शहर है और यहां पूरे साल पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। हम लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है और जनता की शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देना है। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतनी पर कुछ कर्मचारियों को चेतावनी नोटिस जारी किया और कहां कि आगे से वह ऐसा ना करें। वहीं दूसरी तरफ आयुक्त द्वारा भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में जनसुनवाई की गयी। इस दौरान कार्यालय में आने वाले सम्मानित नागरिकों की शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं होना चाहिए और हम लोग यहां जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए ही बैठे हुए हैं।