मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन में शशांक चौधरी, नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृंदावन, के निर्देशानुसार शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में आज वार्ड संख्या: 12 राधेश्याम कॉलोनी के अंतर्गत पुष्प विहार कॉलोनी में राकेश राजपूत, सेनेटरी इंस्पेक्टर, सफाई नायक आदेश कुमार और क्यूआर टीम के साथ अभियान चलाया गया। जिसमें पी पी चौधरी , पुलिस प्रशासन और होमगार्ड साथी शामिल रहे। जिसमें निगम कर्मचारियों ने जेसीबी से घरों के बाहर नालियों के ऊपर बनी हुई अवैध स्लिप और रैंप को तोड़ा व हटवाया गया। इस मुद्दे पर अभियान के प्रभारी राकेश राजपूत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनता ने घरों के बाहर नालियों के ऊपर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ।
जिस कारण नगर निगम के कर्मचारियों को सफाई करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है , नालिया जहां-तहां भरी हुई है , इनमें गोबर , कचरा और मल जमा हुआ है जिससे मक्खी और मच्छर पनप रहे हैं । जिनसे क्षेत्र बीमारियां फैलने का डर है।नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया है कि वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले सब नालियों तिलीझाड सफाई करवानी है , जिससे कि नालियों में पानी ना भरे और जनता को परेशानी ना हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है , इस वार्ड से बहुत अधिक शिकायत आ रही है और आगे भी इस तरह के अभियान चलते रहेंगे।इस अभियान पर वार्ड: 12 पार्षद प्रतिनिधि बृजेश अहेरिया ने कहा कि यह कार्यवाही जनता की शिकायत पर ही करवाई जा रही है क्योंकि लोगों ने नालियों को ऊपर से ढका हुआ है और उसमे गंदगी भरी हुई है जिस कारण सफाई कर्मियों को सफाई करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जनता बार-बार हमसे शिकायत करती है कि पार्षद जी क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही जिसकी शिकायत हमने नगर आयुक्त से की जिस पर नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर कुछ स्थानीय लोगों से बात करने की कोशिश की जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई कि क्षेत्र में पार्षद कुछ करते नहीं है लेकिन घरों के बाहर बनी हुई स्लिप को तुड़वा रहे हैं और गरीब, दलितों, वंचितों का शोषण कर रहे हैं लेकिन कुछ जागरूक स्थानीय जनता इस कार्रवाई से खुश हुई और उन्होंने कहा चलो कम से कम इस बार वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले नालियों की सफाई हो जाएगी जिससे कि पानी सड़कों पर जमा नहीं होगा । महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को इस गंदे पानी के बीच से निकलकर विद्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इस वार्ड में मिश्रित आबादी है जिसमें हर धर्म के लोग रहते है।