अन्तर्राज्यीय शस्त्र तस्कर गिरोह के 2 तस्करो को अवैध शस्त्रों सहित किया गिरफ्तार

मथुरा। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा शस्त्र तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक क्राइम मथुरा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी ,मथुरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी आनंद कुमार शाही, थाना हाईवे, रोहन कुचा लिया, चौकी प्रभारी राधापुरम एस्टेट, जनपद मथुरा के द्वारा क्षेत्रान्तर्गत रविवार समय करीब 02.10 बजे मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त को अंजली रिसोर्ट के पास भरतपुर रोड से ग्राम: अडूकी के लिए जाना वाला मोड के पास थाना: हाईवे जनपद मथुरा से अभियुक्त रोहित पुत्र शिवपाल निवासी राजा मांट थाना मांट जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष व ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी जलालपुर जट्टारी थाना टप्पल अलीगढ उम्र करीब 26 वर्ष को मय माल 09 अदद पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन मय 08 जिन्दा करातूस 32 बोर व 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकल संख्या UP85CC9790 सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण उपरोक्त से बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय थाना पर मुकदमा संख्या 0368 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top