मथुरा( सतीश मुखिया): नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में श्रीमती कल्पना सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने हेतु नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण जैसे रेडी , ठेले,खोमचे आदि हटाए गए और सिंगल यूज प्लास्टिक भी दुकानदारों से जब्त की गई व जुर्माना वसूला गया। मथुरा वृंदावन के धार्मिक शहर होने के कारण यहां पर्यटकों, यात्रियों की हमेशा भरमार रहती है जिस कारण शहर के मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के कारण जाम लग जाता है।
उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन आज भी मथुरा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक की फैक्ट्रियां खुले आम जोर शोर से चल रही है और वह दोना ,प्लेट, गिलास, चम्मच ,थालिया का निर्माण कर रही है ।अब सवाल यह उठता है क्या यह नगर निगम मथुरा वृंदावन के अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है या यह सब लोग जानबूझकर इस चीज को अनदेखा कर रहे हैं ।जब फैक्ट्री में माल बनेगा ही नहीं तो यह छोटे-छोटे जो दुकानदार हैं खोमचा , ढकेल वालों के पास माल आएगा ही नहीं।
ऐसा नहीं है कि निगम इस पर कार्रवाई नहीं करता, निगम इस पर अभियान चलाता रहता है ,उसके बावजूद बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक बराबर बनी हुई है, उत्पादित हो रही है और बाजार में इन छोटे दुकानदारों के पास सेल्समैनों के द्वारा पहुंच भी रही है।गरीब आदमी रोजी-रोटी कमाने और बच्चे पालने के चक्कर में छोटी-मोटी दुकान लगाकर अपना गुजारा करता है। वह जैसे तैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है और यह तो पहले से ही सर्वविदित है कि शोषण तो हमेशा गरीब का ही होता है चाहे राजशाही हो या लोकतंत्र!