मथुरा( सतीश मुखिया): जमीनी रंजिश के चलते बुधवार रात्रि व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की हुई निर्मम हत्या के मामले में डीएम ने हाई पावर कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 3 दिन में जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी कि मृतक हेमेंद्र द्वारा द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज और अलग अलग विभागों को भेजी गई विभिन्न शिकायतों पर संबंधित विभागों द्वारा किया किया कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने इस कमेटी का अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व योगानंद पांडे को बनाया है। उनके अलावा इस कमेटी में जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी, सहायक नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम और तहसीलदार गोवर्धन सदस्य के रूप में नियुक्त किए गए हैं।
यह कमेटी यह तय करेगी की मृतक अमरेंद्र द्वारा अपने करीब 39 शिकायती पत्रों में उठाए गए बिंदुओं पर क्या-क्या कार्रवाई संबंधित विभागों द्वारा की गई है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद जिस भी विभाग की कमी पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।