नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 35वें मैच में आज गुजरात टाइटन्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात अपने घर में दिल्ली को हराने की पूरी कोशिश करेगी।
बात करें गुजरात टाइटन्स की तो यह सीजन उसके लिए अभी तक उम्दा रहा है। गुजरात ने 6 मैच में से 4 में जीत दर्ज की है। घर में ही गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान को हराया था। हालांकि, इसके बाद का मुकाबला वह हार गए थे। ऐसे में गुजरात टाइटन्स जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अक्षर पटेल की कप्तानी में गजब की लय में दिखी है। छह मुकाबलों में से दिल्ली ने अभी तक मात्र एक मैच गंवाया है। टीम में गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी गजब का संयोजन है। हाल ही में दिल्ली ने इस सीजन के पहले सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया है।
स्टार्क की प्रभावशाली गेंदबाजी से दिल्ली मजबूत
सुपरओवर में राजस्थान को हराकर दिल्ली के हौसले बुलंद हैं। उनकी इस जीत में स्टार्क का अहम योगदान रहा। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स ने तीन सटीक यॉर्कर डालने के अलावा सुपर ओवर भी फेंका। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने वाले स्टार्क पूरी तरह से तरोताजा होकर आईपीएल में उतरे हैं।
अभी तक 10 से ऊपर की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके स्टार्क दिल्ली के तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जिसमें मुकेश कुमार और मोहित शर्मा भी हैं। उनके सामने अब गुजरात टाइटंस के शीर्षक्रम पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी होगी जिसमें कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर शामिल हैं।
गिल-बटलर और सुदर्शन पर लगाना होगा अंकुश
अब तक इन तीनों ने बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल रखा है। गुजरात के मध्यक्रम को किसी कठिन परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ा और जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ इसकी नौबत आई तो वे नाकाम रहे। दिल्ली अगर गुजरात के शीर्षक्रम को जल्दी रवाना कर देती है तो मध्यक्रम की कमजोरी की कलई फिर खुल जाएगी।
सिराज बरपा रहे कहर
सिराज अभी तक 8.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं। खासकर पावरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। अब उनके सामने खराब फॉर्म में चल रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क और प्रतिभाशाली अभिषेक पोरेल होंगे। उनके नाकाम रहने पर दिल्ली के लिए रन बनाने का जिम्मा केएल राहुल और करुण नायर पर होगा।
दोनों टीमों में बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद
घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने वाले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल अपने घरेलू मैदान पर छाप छोड़ना चाहेंगे। दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। गुजरात के पास साई किशोर और राशिद खान हैं तो दिल्ली की टीम में कुलदीप यादव और विपराज निगम हैं। कुलदीप का खेलना अभी तय नहीं है क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे पर चोट लगी थी और उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो यहां कुल 38 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 18 मैच जीते है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन का है।
वहीं, पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। गेंदबाजों को भी यहां पर मदद मिलती है, जबकि स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?
मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 3:00 बजे होगा।
कहाँ देख सकते हैं मुकाबला?
मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप पर देखा जा सकता है।